सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर प्रखंड प्रमुख अशोक राय पर जानलेवा हमला हुआ है। इसमें प्रखंड प्रमुख को काफी चोट लगी है। वह बाल बाल इस घटना में बच गए हैं। मामले के बारे में प्रखंड प्रमुख अशोक राय ने बताया कि वह प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास से अपने घर मुंडवार गांव लौट रहे थे, तभी गाड़ियों पर सवार लगभग 11 की संख्या में लोगों ने उन पर घेर लिया। बदमाशों ने प्रखंड प्रमुख पर जानलेवा हमला कर दिया । इस जानलेवा हमले में उनके सोने के चेन, समेत अन्य गहने व रुपए बदमाशों ने छीन लिए गए। इस मामले में उन्होंने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर राशिद अंसारी नाम के व्यक्ति ने हमला करवाया है। इस मामले में 11 लोगों पर भी आरोप लगाया गया है। घायल ने लगाई सुरक्षा की गुहार पुलिस से घायल ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। इस मामले में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। राशिद अंसारी के ऊपर घायल ने हमले का आरोप लगाया है। इस आरोप को राशिद अंसारी ने बेबुनियाद बताया है। कहा गया है कि राजनीतिक द्वेष के कारण फंसाया जा रहा है। प्रखंड प्रमुख के साथ मारपीट की घटना का मुझसे कोई लेना-देना नहीं है, ना ही इस तरह की मैंने कोई हरकत की है। पुलिस को इस मामले में जांच करनी चाहिए और जो दोषी हो जो उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड प्रमुख पर हमला हुआ है इस मामले में आवेदन मिला है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी और मामले का जल्द ही खुलासा करेगी। फिलहाल जांच की जा रही है।