सिटी रिपोर्टर | नावकोठी प्रखंड के प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल तथा प्लस टू के हेडमास्टर की बैठक शुक्रवार को बीआरसी भवन नावकोठी में हुई। इसकी अध्यक्षता बीपीएम मुजाहिद इस्लाम ने की। उन्होंने शिक्षक ,अभिभावक गोष्ठी प्रत्येक शनिवार को आयोजित करने की बात कही। बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र शत प्रतिशत बनवाने का निर्देश दिया गया। ऐसे बच्चे जिनकी उपस्थिति पचहत्तर फीसदी हो गयी है, ऐसे बच्चों का डीबीटी शीघ्र करवाने का निर्देश दिया गया। ए सीएस के संवाद पर भी चर्चा की गयी। मोबाइल कम्प्यूटर लैब शीघ्र शुरू होने की बात बतायी गयी। स्मार्ट क्लास को नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया गया। वहां की इन्वेंट्री रखने का भी निर्देश एच एम को दिया गया। स्कूलों को मिले एफ एल एन कीट व सहायक सामग्री का इस्तेमाल पठन पाठन में करने पर बल दिया गया। अपार आई डी की प्रगति की समीक्षा की गयी। पीएम श्री योजना से जुड़े विद्यालयों की भी चर्चा की गयी। मध्याह्न भोजन मेनू के अनुसार बनवाने, बच्चों को दरी या मैट पर बैठाकर खाना पड़ोस कर खिलाने की बात प्रखंड संसाधन सेवी रुचिता कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रखंड के नौ स्कूलों में पोषण वाटिका की राशि भेज दी गयी है।शीघ्र उसे बनवाया जाय। एच एम ने अंडे की कीमतों में हुई वृद्धि की बात रखी।