गोपालगंज प्रशासन की “गांव की ओर” पहल के तहत जिलाधिकारी (डीएम) कुमार रवि ने गुरुवार को सुदूर ग्रामीण इलाकों का दौरा किया। उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान डीएम ने जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का निरीक्षण किया और लाभुकों से सीधा संवाद कर समस्याएं सुनीं। आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण सिधवलिया प्रखंड के करस घाट पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 125 का निरीक्षण करते हुए डीएम ने वहां बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को आकर्षित करने के लिए बाल पेंटिंग्स बनाने, पोषण वाटिका विकसित करने और बैठने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। लाभुकों से संवाद और समस्याओं का समाधान टोला भ्रमण के दौरान डीएम ने इंदिरा आवास योजना, नल-जल योजना, सोख्ता निर्माण और सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभुकों से मुलाकात की। वृद्धा पेंशन योजना के लाभार्थी नरेश्वर तिवारी ने पेंशन मिलने पर संतोष व्यक्त किया। वहीं, सरिता देवी ने बताया कि उन्हें जीविकोपार्जन योजना के तहत बकरियां दी गई हैं। डीएम ने मौके पर उनके घर में बकरी शेड निर्माण के निर्देश भी दिए। जलजमाव पर दिए त्वरित निर्देश ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या पर डीएम ने तत्काल सोख्ता निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों का निरीक्षण भी किया। सामुदायिक विकास पर जोर महादलित टोले में सामुदायिक भवन और वर्कशेड के निर्माण का निर्देश देते हुए डीएम ने सामुदायिक भवन में पुस्तकालय की स्थापना और दीवारों पर स्वच्छता संदेश की सराहना की। उन्होंने मत्स्य पालन के लिए स्थानीय पोखर का जायजा लिया और इसके सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। बाल विकास केंद्र और पोषण वाटिका पर जोर हरिहरपुर उत्तर टोला में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 25 का निरीक्षण करते हुए डीएम ने बाल पेंटिंग और स्वच्छता के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने पोषण वाटिका विकसित करने और साफ-सफाई को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और स्थानीय समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने पर बल दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की।