Drishyamindia

प्राणपुर शहरी के जयकांत व ग्रामीण के भाजपा मंडल अध्यक्ष बने परिमल

Advertisement

मनसाही | पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने भारतीय जनता पार्टी प्रखंड अध्यक्ष के लिए बबन कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी है। उनके नाम की घोषणा के साथ पार्टी जनों की और से उन्हें बधाई देने वालों तांता लग गया। मंगलवार को एक औपचारिक समारोह का आयोजन कर पार्टी नेताओं ने अध्यक्ष को बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर आयोजित समारोह में नए अध्यक्ष भवन कुमार सिंह को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मौके पर नए प्रखंड अध्यक्ष ने अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी देने के लिए प्रदेश नेतृत्व के प्रति अपना आभार प्रकट किया। उन्होंने पार्टी में अपनी नई भूमिका को लेकर सभी पार्टी जनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह पार्टी के अनुशासन एवं उनके दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे और पार्टी में समाज के हर वर्ग के लोगों को उचित सम्मान दिलाएंगे। पार्टी में कई पदों पर अपनी सेवा दे चुके वरिष्ठ भाजपा नेता हरिवंश कुमार बच्चन ने के अलावा शुभकामनाएं देने वालों में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, गुरुदेव मंडल, राजेंद्र मंडल, छोटू कुमार गोस्वामी, धर्मदेव पासवान,मोहन परिहार शामिल रहे। भास्कर न्यूज | प्राणपुर प्राणपुर प्रखंड में सुभाष भगत के आवासीय परिसर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष जयकांत विश्वास ने किया। जबकि प्राणपुर विधानसभा संगठन चुनाव प्रभारी अरुण कुमार सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद रहे। संगठन चुनाव प्रभारी अरुण सिन्हा ने बताया कि संगठन को मजबूती देने के लिए प्राणपुर प्रखंड को दो भाग में प्राणपुर शहरी व प्राणपुर ग्रामीण इलाके में बांट दिया गया है। प्राणपुर मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्राणपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी वीरेंद्र ठाकर, कृष्ण मोहन साह. परिमल कुमार मंडल ने की। वहीं, प्राणपुर शहरी क्षेत्र से भी निवर्तमान मंडल अध्यक्ष जय कान्त विश्वास,भरत सिंह, विजय कुमार झा ने भी दावेदारी रखी। जिसमें शहरी क्षेत्र से अध्यक्ष पद की दावेदारी जयकांत विश्वास को मिला। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी परिमल मंडल को दी गई है। भाजपा संगठन के सदस्य राजू कुमार शर्मा, सुभाष भगत, रतन कुमार, चंदन सिंह, कैलाश सिंह, हेमंत कुमार, लालू कुमार, सुमित सिंह पवन सिंह, अंकित मंडल, ओम प्रकाश, राजेश साह, इंद्र भूषण, अरविंद. ब्रह्मदेव मंडल, मुकेश शर्मा, नवरतन शर्मा आदि ने जयकांत विश्वास एवं परिमल मंडल को माला पहनकर एवं गुलाल अबीर लगा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कटिहार | भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सह वार्ड संख्या 41 के सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व निगम पार्षद प्रतिनिधि सौरभ कुमार मालाकार ने मेयर उषा देवी अग्रवाल का ध्यान आकृष्ट करते हुए एक मांग पत्र मेयर को सौपा है। मांग पत्र के माध्यम से हवाई अड्डा चौक पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण करने की मांग रखी गई। क्योंकि हवाई अड्डा चौक पर सार्वजनिक शौचालय नहीं होने की वजह से चौक पर दुकानदारी करने वाले लोगों के साथ-साथ आने-जाने वाले राहगिरो को भी शौच के लिए यत्र तत्र जाना पड़ता है। साथ ही साथ वार्ड संख्या 41 में बस ठहराव के लिए बस ठहराव केंद्र बनाने की भी मांग की गई । वार्ड संख्या 41 के गली एवं चौराहों पर नए लगे पीसीसी पोलो पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग के साथ-साथ वार्ड संख्या 41 में जनसंख्या एवं आबादी के हिसाब से सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी रखी। लगातार नगर निगम द्वारा चलाई जा रही साफ सफाई की व्यवस्था को व्यवस्थित रखने हेतु स्थानीय प्रतिनिधि सौरभ मालाकार ने डस्टबिन की व्यवस्था उपलब्ध करने को मेयर के समक्ष बात रखी । वार्ड 41 क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाए तो क्षेत्र के विकास में उनका यह योगदान सहायक होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े