Drishyamindia

प्राथमिकता सूची वाले कार्यों को जल्द निपटाने के निर्देश:डीएम ने की लंबित काम की समीक्षा, योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के आदेश

Advertisement

भागलपुर के डीएम कार्यालय में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम नवल किशोर चौधरी ने किया। जिला और अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारीयों की प्राथमिकता सूची वाले लंबित कार्यों के निष्पादन की स्थिति को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में सामान्य प्रशाखा, राजस्व शाखा, ग्रामीण विकास, विधि प्रशाखा, आपूर्ति प्रशाखा, सामाजिक सुरक्षा, निर्वाचन बाल विकास परियोजना, समाज कल्याण, भू अर्जन, परिवहन, योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला नजारत, उद्योग, आपदा प्रबंधन से संबंधित प्राथमिकता सूची वाले कार्यों के लंबित कार्यों की समीक्षा बारी- बारी से की गई। जिलाधिकारी ने भागलपुर जिले को कुपोषण मुक्त करने को लेकर चलाए गए अभियान मिशन केयर 45 की उपलब्धियां से संबंधित रिपोर्ट को राज्यस्तर पर भेजने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देशित किया है। लाभुकों का आधार सत्यापन कार्य अंतिम चरण में है
सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्त करने और लोगों को जागरूक करने के लिए सभी मुखिया को पत्र प्रेषित करने का निर्देशित किया गया। ताकि वे जान सकें विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभुकों को क्या-क्या करना है? किस तरह से आवेदन करना है? बैठक में एनएच के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एनएच-80 भागलपुर- कहलगांव पथ में अवशेष 400 मीटर की ढलाई कार्य किया जा चुका है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड के लाभुकों का आधार सत्यापन कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इधर, जिलाधिकारी ने सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी को प्रत्येक दिन अपनी प्राथमिकता सूची वाले कार्यों को जल्द निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, अपर समाहर्ता (राजस्व), अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े