सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ स्थित धड़कन आर्केस्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप में डांसर के रूप में काम करने वाली एक डांसर ने छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कोलकाता निवासी डॉली ठाकुर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका के विदेश में रह रहे पति मोनू अंसारी ने उसकी बहन को फोन करके दी। मृतका की बहन ने बताया कि बुधवार की रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। इसी दौरान मोनू का फोन आया और उन्होंने छत पर जाकर देखने को कहा, जहां डॉली का शव फांसी के फंदे से लटका मिला।जांच में सामने आया कि डॉली और मथुरापुर निवासी मोनू अंसारी का प्रेम-प्रसंग काफी समय से चल रहा था। दोनों ने एक साल पहले शादी भी कर ली थी। डॉली अपने परिवार का भरण-पोषण आर्केस्ट्रा में डांस करके करती थी और कोलकाता में आती-जाती रहती थी। घटना के बाद आर्केस्ट्रा संचालक फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले में प्रेम-प्रसंग समेत अन्य एंगल से जांच कर रही है। वहीं कुछ लोग के द्वारा प्रेमी मोनू अंसारी से विवाद के बाद आत्महत्या की बात बताई जा रही है हालांकि पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है। जांच में जुटी पुलिस मुफस्सिल थानध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि आर्केस्ट्रा डांसर के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। उसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेने के बाद सिवान सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। फिलहाल युवती का जिस युवक से प्रेम-प्रसंग था उसके बारे में पता किया जा रहा है और ऑर्केस्ट्रा संचालक की भी खोज की जा रही है, फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। अभी मृतका की बहन का बयान दर्ज किया जा रहा है।