पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में एक किशोरी (15) का अपहरण हुआ है। 17 दिसंबर की शाम को एक व्यक्ति ने फोन करके उसे घर से बाहर बुलाया था। कुछ देर बाद घर से बाहर निकली। फिर लौट कर नहीं आई। किशोरी के पिता ने लोगों से पूछताछ की। इसके बाद ग्रामीणों ने बताया कि दो लोग आए और उनकी बेटी को स्कॉर्पियो में ले गए हैं। परिजनों ने अपने स्तर से किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी थी। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को थाने में आवेदन दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच पुलिस के अनुसार उन्होंने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन का रिकॉर्डिंग चेक किया है। इसमें एक व्यक्ति किशोरी को घर से बाहर बुला रहा है। पुलिस इस रिकॉर्डिंग की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पीड़ित परिवार वाले पुलिस से अपील कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द किशोरी को बरामद करें। अपराधियों को गिरफ्तार करें। घटनास्थल का पुलिस ने निरीक्षण किया वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि उन्हें मिली शिकायत के आधार पर पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण की। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।