बक्सर पुलिस ने महादलित परिवार से जुड़े फर्जीवाड़ा मामले में धनसोई के मुखिया तुलसी साह को हिरासत में लिया है। उनके घर की तलाशी में 16 अलग-अलग लोगों के एटीएम कार्ड और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पंचायत स्वच्छता कर्मियो ने मुखिया तुलसी साह पर आरोप लगाए थे कि स्वच्छता कर्मियो के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। बैंक खातों से जुड़े एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज मुखिया ने अपने कब्जे में रखे। जिसके जरिए उनकी खून पसीने की कमाई जब उनके खाते में आता था, तो उसे मुखिया निकाल लेते था। जिससे दलित परिवारों की स्थिति भुखमरी के कगार पर आ गई थी। एसडीपीओ ने की पुष्टि एसडीपीओ धीरज कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखिया तुलसी साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा, “16 एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच के बाद संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। घटना धनसोई थाना क्षेत्र के धनसोइ पंचायत की है, जहां पर मुखिया पर 22 स्वच्छता कर्मियों के खाते से 5 लाख रुपए निकालने का आरोप था। दलित परिवार से आने वाले स्वच्छता कर्मियों ने आरोप लगाया था कि मुखिया ने आई कार्ड बनाने के नाम पर हमारा आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट लेकर धोखे से एटीएम बना लिया गया। हमारे खाते में आए 1 साल की कमाई ₹25000 को निकाल लिया गया। जिसको लेकर पीड़ित स्वच्छता कर्मियों ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।