Drishyamindia

फर्जी कागजात से 25 लाख का लिया लोन:किशनगंज में जमीन मालिक ने की न्याय की मांग, DM ऑफिस में दिया आवेदन

Advertisement

किशनगंज के टाउन थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर में बैक ऑफ इंडिया में फर्जी जमीन का कागजात देकर 25 लाख रुपए की लोन लेने का आरोप है। इस घटना के बाद शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जमीन मालिक ने जमीन की नीलामी की खबर सुनकर न्याय की मांग की है। उन्होंने डीएम ऑफिस में आवेदन दिया है। जमीन मालिक मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि मैं मनोहर आलम से 2019 में जमीन खरीदा था और 2022 में जब सेंट्रल बैंक में जमीन पर बोर्ड लगाया, तो मुझे पता चला की मनोहर आलम ने उसी जमीन पर लोन लेकर रखा था। पहले पूर्व जमीन मालिक मनोहर आलम और मैंने जाकर बैंक में सेटलमेंट करके पूरा पैसा जमा किया। फर्जी कागजात बनाकर उठाया लोन बैंक से एनओसी लेने के बाद मनोहर आलम ने जमीन का फर्जी कागजात बनाकर बैंक आफ इंडिया से 25 लाख रुपया लोन उठा लिया, हम लोग ने जब जांच किया तो इसमें मनोहर आलम ने फर्जी के जमीन का पेपर बनाकर बैंक से लोन उठा लिया और मनोहर आलम ने बैंक में दिए गए कागजात में 5 कट्ठा जमीन दिखाया है, जबकि मेरा जमीन दो ही कट्ठा है। अब मेरा जमीन का बैंक नीलामी कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े