किशनगंज के टाउन थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर में बैक ऑफ इंडिया में फर्जी जमीन का कागजात देकर 25 लाख रुपए की लोन लेने का आरोप है। इस घटना के बाद शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जमीन मालिक ने जमीन की नीलामी की खबर सुनकर न्याय की मांग की है। उन्होंने डीएम ऑफिस में आवेदन दिया है। जमीन मालिक मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि मैं मनोहर आलम से 2019 में जमीन खरीदा था और 2022 में जब सेंट्रल बैंक में जमीन पर बोर्ड लगाया, तो मुझे पता चला की मनोहर आलम ने उसी जमीन पर लोन लेकर रखा था। पहले पूर्व जमीन मालिक मनोहर आलम और मैंने जाकर बैंक में सेटलमेंट करके पूरा पैसा जमा किया। फर्जी कागजात बनाकर उठाया लोन बैंक से एनओसी लेने के बाद मनोहर आलम ने जमीन का फर्जी कागजात बनाकर बैंक आफ इंडिया से 25 लाख रुपया लोन उठा लिया, हम लोग ने जब जांच किया तो इसमें मनोहर आलम ने फर्जी के जमीन का पेपर बनाकर बैंक से लोन उठा लिया और मनोहर आलम ने बैंक में दिए गए कागजात में 5 कट्ठा जमीन दिखाया है, जबकि मेरा जमीन दो ही कट्ठा है। अब मेरा जमीन का बैंक नीलामी कर रहा है।