नवादा के कौवाकोल प्रखंड के मोहुलियाटांड के रेहड़ी टोला में पुलिस ने फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान कारू कुमार के रूप में की गई है। मृतक के पिता ने बताया कि गांव की ही एक लड़की से युवक फोन पर बातचीत किया करता था। लड़की के परिवार से कई बार उसका विवाद भी हुआ था। पूर्व में मेरी बेटी के साथ भी लड़की के परिवार के लोगों ने मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी लोग प्राइवेट कंपनी में काम करते है, जब काम करके शाम में घर लौटे तो बेटा फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला। थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि फांसी के फंदे में लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया है। परिवार के लोग घर में नहीं थे, इसी दौरान युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।