बांका के आनंदपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव में रविवार शाम एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय कविता देवी, पत्नी विनोद यादव के रूप में हुई है। ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहा है, जबकि मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। ससुराल पक्ष का कहना है कि कविता देवी अपने कमरे में अकेली थी। काफी देर तक बाहर न आने पर जब परिजन कमरे के पास पहुंचे, तो देखा कि वह फांसी से लटकी हुई थी। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी गई, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। स्थिति देख दहाड़ मारकर रोने लगे। मायके पक्ष का आरोप मृतका के भाई अनिल कुमार ने बताया कि ससुराल वाले और उसका पति कविता के साथ अक्सर शराब के नशे में मारपीट किया करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या की गई है। घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हो गए हैं, जो इस मामले को और अधिक संदिग्ध बनाता है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आनंदपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।