Drishyamindia

फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या,घर से 4KM दूर मिला शव:सुपौल में प्रतिमा विसर्जन के बाद से थे लापता, घटनास्थल से 5 खोखा बरामद

Advertisement

सुपौल में एक फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार को प्रतापगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत स्थित भेंगा धार नहर के पास सड़क किनारे उसका शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही गांव निवासी 38 वर्षीय अरविंद रजक के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक सिमराही बाजार स्थित एक टीवीएस बाइक एजेंसी में ग्राहकों के फाइनेंस का काम देखता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मिलने के बाद घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया। इनमें से एक खोखा मृतक के पेट पर रखा था, जबकि अन्य चार शव के बगल में पड़े थे। इसके अतिरिक्त सिर और सीने में एक-एक गोली लगे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने के लिए निकले थे परिजनों ने बताया कि अरविंद बुधवार की शाम प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने गया था, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन गुरुवार को उसका शव लगभग चार किलोमीटर दूर मिला। हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जांच में जुटी पुलिस स्थानीय लोगों ने बताया कि अरविंद फाइनेंस का काम करता था, जिसमें वह ग्राहकों से ईएमआई और लोन की वसूली करता था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या किसी लेन-देन से जुड़ी रंजिश का नतीजा तो नहीं है। हालांकि लूटपाट की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि हत्या के बाद अपराधियों ने कोई सुराग छोड़ने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों व परिचितों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस जल्द ही इस मामले में अहम सुराग मिलने की उम्मीद जता रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े