भास्कर न्यूज। बेलहर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्र टेंगरा प्रखंड स्तरीय नाइट ब्लड क्लेक्शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ कुमार सौरभ ने फीता काटकर किया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी, लैब टेक्नीशियन, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता पम्मी देवी एवं आंगनबाड़ी सेविका उषा देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। मौके पर बुधवार की रात्रि 20 वर्ष से अधिक उम्र वाले 146 महिला पुरुषों का रक्त संग्रह किया गया। तथा शेष अन्य लोगों का रक्त संग्रह किया जा रहा है। इस संबंध में प्रबंधक श्री चौधरी ने बताया कि उक्त शिविर में कुल 300 लोगों का रक्त संग्रह किया जाना है। वहीं मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीडीओ कुमार सौरभ ने कहा कि फाइलेरिया एक क्रीमी जनित बीमारी है। जो स्वास्थ मनुष्य के शरीर में भी पाया जाता है। लेकिन बिना जांच के लोगों को पता नहीं चल पाता है। जब इस बीमारी का कृषि सक्रिय होता है तो लोगों का पर हाथी पांव के समान हो जाता है, इसलिए सभी लोग इसका जांच करवाएं और पैरों को हाथी पांव बनने से बचाएं।