Drishyamindia

फेसबुक पर सस्ते खिलौने का झांसा देकर ठगी:मधेपुरा के वकील से 10 हजार 700 रुपए उड़ाए, साइबर क्राइम में शिकायत

Advertisement

मधेपुरा में साइबर अपराधियों ने अब ठगी का एक और नया तरीका अपनाते हुए लोगों को सस्ते खिलौनों का प्रलोभन देकर शिकार बनाना शुरू कर दिया है। इसी तरह के एक मामले में मधेपुरा के एक अधिवक्ता से फेसबुक पर सस्ते दाम में खिलौना बाइक देने का लालच देकर 10,700 रुपए ठग लिए गए। इस संबंध में पीड़ित अधिवक्ता प्रशांत कुमार प्रसून ने साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि फेसबुक पेज सरदार जी ट्वायज शॉप पंजाब पर 5,500 रुपए में खिलौना बाइक का प्रचार किया जा रहा था। विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया। कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने उन्हें बताया कि खिलौना बाइक पर 20 प्रतिशत छूट मिल रही है, जिससे उन्हें यह केवल 4,400 रुपए में मिल जाएगी। सस्ते ऑफर के झांसे में आकर उन्होंने तुरंत ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। इसके अगले ही दिन 17 जनवरी को ठगों ने उनसे ऑनलाइन वेरिफिकेशन के नाम पर दो बार में 3,150 रुपए और जमा करवा लिए। ठगों ने यह झांसा दिया कि यह राशि जल्द ही रिफंड कर दी जाएगी। लेकिन पैसे भेजने के बावजूद न तो उन्हें खिलौना बाइक मिली और न ही उनकी कोई राशि वापस की गई। शिकायत दर्ज होते ही ठग का अकाउंट हुआ होल्ड जब प्रशांत कुमार प्रसून को ठगी का संदेह हुआ, तो उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ठग के बैंक अकाउंट को होल्ड कर दिया। इस बीच, ठग ने दूसरी चाल चलते हुए पीड़ित को एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल कर अकाउंट से होल्ड हटाने की अपील की। अब पुलिस से शिकायत की तैयारी पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले की शिकायत नजदीकी थाने में भी दर्ज कराएंगे, ताकि ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे ऑनलाइन किसी भी प्रकार के लेन-देन में सतर्कता बरतें और किसी भी लुभावने ऑफर के झांसे में न आएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े