Drishyamindia

बंद मकान में मिली 5 लाख की शराब:समस्तीपुर में 24 अलग-अलग पेटियों में रखी थी, एक धंधेबाज गिरफ्तार

Advertisement

समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की टीम में गुरुवार की रात पटोरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गंज बंगराहा गांव में लंबे समय से बंद पड़े एक मकान के बरामदे से करीब 24 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए हैं। उत्पाद पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि रात में उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगराहा गांव के कल्याण सिंह के बंद पड़े मकान में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस की टीम में छापेमारी की तो मकान के अंदर विभिन्न कार्टन में रखा शराब बरामद किया गया। शराब अलग से बोरी में भी बांधकर रखा गया था। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बगलगीरों का कहना है कि यह मकान कन्हाय सिंह नामक व्यक्ति का है, जो यहां नहीं रहते हैं। यह मकान वर्षों से खाली पड़ा हुआ है। हालांकि शराब कारोबारी कौन है जिसने यहां पर शराब छुपा कर रखा था, इसके बारे में अभी पता लगाया जा रहा है। इस मामले को लेकर उत्पाद थाने में एक प्राथमिक की दर्ज की गई है। जिसमें मकान मालिक कल्याण सिंह को आरोपी बनाया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के चक्का खानपुर गांव में उत्पाद पुलिस ने छापेमारी कर उपेंद्र महतो को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से शराब की कई बोतले बरामद की है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े