भास्कर न्यूज|सीतामढ़ी शहर के बसवरिया स्थित निजी क्लिनिक में मनमाने बिल भुगतान को लेकर मरीज को बंधक बनाए जाने मामले की जांच को लेकर सीएस सह रोगी कल्याण समिति के सचिव के द्वारा पांच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम का गठन किया गया है। डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर सीएस द्वारा गठित टीम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जेड जावेद, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिन्हा, सदर अस्पताल के एमओ डॉ. एसपी झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डुमरा डॉ. अक्षय कुमार और बथनाहा डॉ. फैयाज ताहिर को जांच पदाधिकारी बनाया गया है। अपने पत्र में सीएस ने डॉ. वरुण कुमार के बसवरिया स्थित सीतामढ़ी आरोग्य संस्थान की जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने क्लीनिक के जांच और चिकित्सक के डिग्री के जांच का आदेश दिया है। साथ ही जांच प्रतिवेदन को तीन दिनों के भीतर सीएस को समर्पित करने का निर्देश दिया है। बता दे कि शुक्रवार को डीएम रिची पांडेय को बसवारिया स्थित आरोग्य क्लिनिक में पैसे के लिए चिकित्सक द्वारा मरीज को बंधक बनाने की शिकायत मिली थी। जिसपर डीएम ने डीसीएम को जांच के लिए भेजा था। जहां डीसीएम ने मरीज को मुक्त करते हुए दोषी आशा कार्यकर्ता को निलंबित कर दिया था।