Drishyamindia

बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा:सीवान में 6 लोग घायल, एक दिन पहले भी हुआ था विवाद

सीवान के सराय थाना क्षेत्र के उखई बिनटोली पूरबपट्टी गांव में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस झगड़े में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में रामधनी प्रसाद, चिंता देवी, हंस कुमार, करीना कुमारी, नीरज कुमार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। घायल चिंता देवी ने बताया कि उनके घर के बगल में एक व्यक्ति का खेत है। उस व्यक्ति ने उन पर बकरी चराने का आरोप लगाया। चिंता देवी का कहना है कि उनकी बकरी खेत में नहीं गई थी। इस बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोग गाली-गलौज करने लगे। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। अगले दिन चिंता देवी का बेटा हंस कुमार गाय का गोबर फेंकने के लिए उनके घर की तरफ गया। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। हंस कुमार ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जब परिजन पूछताछ करने गए तो दूसरे पक्ष ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में कुल 6 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि उन्हें मारपीट की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के आवेदन देने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े