पटना में 5 स्टार होटल ताज खुल गया है, जबकि इस साल के आखिर में बक्सर, मोतिहारी में 4 स्टार होटल को स्टार्ट करने की पूरी तैयारी है। दरअसल, ये सब कुछ टूरिज्म के मोर्चे पर बिहार की छवि को बेहतर करने की कोशिश है। इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए सरकार कहीं पीपीपी मोड में तो कहीं प्राइवेट इनवेस्टर्स की मदद से फोर स्टार और फाइव स्टार होटल शुरू करने जा रही है। इसके लिए बिहार सरकार ने टूरिज्म पॉलिसी को इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आसान बनाया है। साथ ही, इन्वेस्टमेंट में सब्सिडी की व्यवस्था भी की है। इससे न केवल बिहार के लोगों को बिहार में ही दिल्ली, मुंबई और यूरोपियन देशों जैसी बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि बड़ी संख्या में लोकल युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। दैनिक भास्कर की इस रिपोर्ट में पढ़िए बिहार में कितने बड़े होटल खुलने जा रहे हैं और उनमें क्या व्यवस्था होगी और सरकार की क्या तैयारी है? सबसे पहले बात पटना के ताज की… पटना का होटल ताज 236 करोड़ से बना है, जो बिहार का पहला फाइव स्टार होटल है। टाटा ग्रुप के इस प्रोजेक्ट को 2024 में स्वीकृति दी गई थी। हालांकि, पॉलिसी बनने से पहले होटल ताज बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर एक्टिव था। नई पॉलिसी लागू होने के बाद होटल ताज की शुरुआत कर दी गई है। रोजगार: होटल ताज से 300 लोगों को डायरेक्ट और 300 लोगों को इन डायरेक्ट रोजगार मिला है। पटना में चल रहे ताज ने अपने इंटरनेशनल लेवल के स्टैंडर्ड से कोई समझौता नहीं किया है। इसके साथ ही इसमें लोकल टच दिया गया है। दो महीने में शुरू होगा बक्सर का पहला फोर स्टार होटल बक्सर में फोर स्टार होटल खोलने की अनुमति मिल गई है। 30 करोड़ 48 लाख रुपए से शहर के सिंडिकेट गोलंबर पर ‘ईस्टर्न ग्रेस’ होटल तैयार किया जा रहा है। होटल के इनवेस्टर्स हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि ‘ईस्टर्न ग्रेस’ बक्सर रामायण सर्किट से भी जुड़ेगा। हमने यही देखते हुए होटल खोलने का फैसला लिया है। रोजगार: 1500 लोगों को डायरेक्ट और 150 लोगों को इन डायरेक्ट जॉब मिलेगी। मोतिहारी में लेमन ट्री होटल खुलेगा मोतिहारी के जानपुर चौक स्थित आरजे प्लाजा में लेमन ट्री होटल खोला जा रहा है। रामजी प्रसाद ज्वेलर्स ने लेमन ट्री के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। ओनर आशिक कुमार ने बताया कि ये फोर स्टार होटल 25 हजार स्क्वायर फीट में होगा। फरवरी-मार्च तक इसे शुरू करने की तैयारी है। लेमन ट्री का यह प्रोजेक्ट 18 करोड़ 84 लाख रुपए का है। ये मोतिहारी का पहला फोर स्टार होटल होगा। रोजगार: डायरेक्ट 100 लोगों को और इन डायरेक्ट 150 लोगों को रोजगार मिलेगा। रोहतास में 50 कट्ठा में तैयार हो रहा वे-साइड एमिनिटिज रोहतास जिले के कोचस प्रखंड में आरा- मोहनिया एनएच पर वे साइड एमिनिटिज (होटल) खुलेगा। ये कोचस से 3 किमी की दूरी पर हरनासपुर गांव 50 में कट्ठा में तैयार किया जा रहा है। 4 करोड़ 75 लाख रुपए के इस प्रोजेक्ट को ए.ए.इंटरप्राइजेज के रामाधार मिश्रा इसके इन्वेस्टर हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती तौर पर इसमें 20 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इस साल 2025 के अंत यानी दिसंबर तक इसे शुरू कर दिया जाएगा। पटना के फुलवारी में रामानुज रिसॉर्ट होटल पटना के फुलवारी में रामानुज रिसॉर्ट तैयार किया जा रहा है। ये फोर स्टार होटल के स्टैंडर्ड का होगा। रिसॉर्ट के इन्वेस्टर शुभम मिश्रा ने बताया कि ये 15 करोड़ 72 लाख रुपए का प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण नौबतपुर में शिवाला से चार किलोमीटर दूर किया जा रहा है। मार्च तक इसे शुरू कर देने का टारगेट है। रिसॉर्ट के कंलसंटेंट संजय फ्रांसिस ने बताया कि हमारे यहां की सबसे खास बात यह कि इसका फ्लूरिज काफी फेमस है। रोजगार: 100 लोगों को डायरेक्ट और 100 लोगों को इनडायरेक्ट रोजगार मिलेगा। पटना में तीन फाइव स्टार होटलों के लिए ग्लोबल टेंडर आएगा पर्यटन विभाग पटना में तीन और फाइव स्टार होटल शुरू करना चाहता है। ये होटल सुल्तान पैलेस, पाटलिपुत्रा अशोका और बांकीपुर बस स्टैंड में खोलने की तैयारी है। इन तीनों जगहों पर फाइव स्टार होटल बनना है। बिहार कैबिनेट ने इसे स्वीकृति दे दी है। तीनों जगहों के लिए सरकार इसी महीने यानी जनवरी में ग्लोबल टेंडर जारी करेगी। सरकार होटल संचालकों के साथ इसके लिए एक राउंड की मीटिंग कर चुकी है। इसमें ताज, रेडिशन ब्लू, हयात, सरोवर ग्रुप, मेफेयर, जिंजर और लेमन ट्री ग्रुप ने दिलचस्पी दिखाई थी। नई पर्यटन पॉलिसी के बेहतर परिणाम- नीतीश मिश्रा पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया, “हमलोगों ने कई होटलों को स्वीकृति दी है। बक्सर, रोहतास, फुलवारी शरीफ में होटलों के लिए अनुमति दी है। ताज होटल तो शुरू भी है। पहले हमारी पॉलिसी नहीं थी, अब नई आकर्षक पॉलिसी हमारे पास है। आने वाले समय में इस पॉलिसी में कुछ संशोधन की जरूरत पड़ेगी तो वह भी हम करेंगे।”