बेगूसराय में हत्या का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को मंझौल थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी के सोझी घाट सिउरी के पास के बगीचे से एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतक के पास से देसी कट्टा और गोली भी बरामद किया गया है। शव मिलने की सूचना पर एसपी मनीष और डीएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे। जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह जब कुछ लोग घाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सोझी घाट के सामने आम के बगीचे में एक युवक का शव पड़ा देखा। शव मिलने ही हड़कंप मच गया तथा बड़ी संख्या में आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने पहले उसे गोली मारी फिर किसी भारी चीज से सिर पर प्रहार कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। एसपी के पंहुचने के बाद पूरे बगीचे में सर्च आपरेशन चलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से कट्टा और गोली के साथ खून से सना एक डंडा भी बरामद किया है। एसपी बोले- सिर पर भारी चीज से वार कर हत्या की आशंका एसपी मनीष ने बताया कि बगीचे से शव बरामद किया गया है। उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार कर हत्या किया गया है। मृतक के पास से एक देसी कट्टा एवं गोली भी मिला है। FSL की टीम भी जांच कर रही है। सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल और मृतक के पहचान की कोशिश की जा रही है। उसके बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।