Drishyamindia

बच्चे के सिर पर चाकू रखकर 50 लाख की डकैती:पटना में अपराधियों ने मासूम को उठाया, धमकी दी- कुछ किया तो इसे मार देंगे

Advertisement

पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के नवनीत नगर में अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है। मंगलवार की रात 6 की संख्या में अपराधी घर में घुसे और 3 साल के बच्चे के सिर पर चाकू रखकर कहा-कुछ किया तो इसे मार देंगे। इसके बाद महिलाओं को बंधक बना लिया और दो घंटे तक लूटपाट की। अपराधियों ने करीब 50 लाख की ज्वेलरी और नकद लेकर फरार हो गए। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम कर रही जांच पीड़ित परिवार ने बुधवार को मेहंदीगंज थाने में लिखित शिकायत की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने गोदरेज और बक्से में रखे सोने-चांदी की ज्वेलरी और नकद लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है। दरवाजा खोलते ही अंदर घुसे बदमाश पीड़ित महिला सविता देवी ने बताया कि हमारे परिवार में विनोद कुमार यादव जमीन का कारोबार करते हैं। मंगलवार की रात आधा दर्जन अपराधी घर के मुख्य दरवाजे पर आकर नॉक किया। दरवाजा खोलते ही अपराधी जबरन घर में घुस गए। घर में 3 साल के पोते को गोद में उठा लिया और सिर पर चाकू रखकर लूटपाट करने लगा। बच्चे की हत्या करने की धमकी दे रहे थे सविता देवी ने बताया कि अपराधी बार-बार धमकी दे रहे थे। बच्चे की हत्या कर देंगे। मेहंदीगंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि चार की संख्या में अपराधी घर में घुसे थे। FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ——————————————- ये भी पढ़ें पटना में पंजाब नेशनल बैंक से 22 लाख की लूट:कस्टमर बनकर घुसे, किचन में बंधक बनाया, पिस्टल दिखाकर लॉकर खुलवाया​​​​​​​ ​​​​​​​पटना में पंजाब नेशनल बैंक से सोमवार सुबह 22 लाख की लूट हुई है। 3 से 4 की संख्या में आए बदमाशों ने इस लूटकांड को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पालीगंज दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के कोरैया गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपराधी कस्टमर बनकर आए थे। इसके बाद अचानक से हथियार निकालकर बैंक और दूसरे ग्राहकों को बंधक बना लिया।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े