कटिहार के समेली प्रखंड के मलहरिया पंचायत के मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा विधालय में प्रधानाध्यापक की मनमानी के खिलाफ ग्रामीण और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक वरुण कुमार यादव को हटाने की मांग की। स्कूल में हंगामे की खबर मिलते ही समेली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामदाहीन प्रसाद पहुंचे और मामले को शांत कराया। हंगामा कर रहे अभिभावकों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक वरुण कुमार यादव मनमानी करते है। बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है और बच्चों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। हंगामे के बाद स्कूल में हुई भीड़ हंगामे के बाद स्कूल में भीड़ हो गई, जिस कारण विद्यालय के गेट पर ताला लगा दिया गया। ग्रामीण ,अभिभावकों व बच्चों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामदाहीन प्रसाद से प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग की है। मौके पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामदाहीन प्रसाद ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है। प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करके हटाया जाएगा। समेली प्रखंड विकास पदाधिकारी सतेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे। वो स्कूल की हालत को देख कर असंतुष्ट दिखे।