डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को बड़गाईं अंचल के सीओ शिवशंकर पांडेय को रांची शहर अंचल का प्रभार दे दिया। इससे संबंधित आदेश जारी होने के बाद पांडेय ने शहर अंचल पहुंच कर अंचलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। डीसी ने प्रभारी सीओ को शहर अंचल का काम सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया। कहा कि अंचल आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें। जमीन का म्यूटेशन, जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने से लेकर अन्य कार्यों में तेजी लाएं। हालांकि, सीओ के प्रभार लेने के बाद भी आम लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। क्योंकि, सीओ का डिजिटल सिग्नेचर बनने में कम से कम तीन दिन का समय लगेगा।
Post Views: 6