Drishyamindia

बदमाशों ने चाकू मार कर युवती को किया घायल:मोतिहारी के सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

Advertisement

मोतिहारी में शौच करने गई एक युवती को अज्ञात बदमाशों ने चाकी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवती को इलाज के लिए आदापुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर सुभाष चंद्र भारती ने बताया कि युवती के ऑपरेशन में करीब तीन घंटे का समय लग गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह आदरपुर थाना क्षेत्र के सिरिसिया कला गांव के वजीर मियां की 18 साल की बेटी गुलशन खातून शौच के लिए गई थी। वहां पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने कहा कि युवती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। परिजन की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। शक के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े