मोतिहारी में शौच करने गई एक युवती को अज्ञात बदमाशों ने चाकी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवती को इलाज के लिए आदापुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर सुभाष चंद्र भारती ने बताया कि युवती के ऑपरेशन में करीब तीन घंटे का समय लग गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह आदरपुर थाना क्षेत्र के सिरिसिया कला गांव के वजीर मियां की 18 साल की बेटी गुलशन खातून शौच के लिए गई थी। वहां पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने कहा कि युवती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। परिजन की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। शक के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Post Views: 3