जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के काकन गांव में गुरुवार की देर रात श्राद्ध कार्यक्रम में अपराधियों ने गोलीबारी की है। एक बीटेक के छात्र सहित दो युवक को गोली लग गई। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। एक युवक के पैर में लगी गोली को सर्जरी के जरिए निकाला गया। उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घायल छात्र की पहचान काकन गांव निवासी रामवृक्ष यादव के 22 साल के बेटे सकलदेव कुमार और दूसरे घायल युवक की पहचान नारायण यादव के 21 वर्षीय बेटे नीतीश कुमार के रूप में हुई है। घायल छात्र के पिता रामवृक्ष यादव ने बताया कि उसकी मां का देहांत हो गया था। गुरुवार की रात पीपल पानी के बाद श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर भोज का आयोजन किया गया था। अचानक उसके बेटे और एक अन्य युवक को गोली लगने की जानकारी मिली। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इधर, घटना की जानकारी के बाद टाउन थाना की पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। टाउन थाना की पुलिस को आशंका है कि सकलदेव कुमार के बाएं पैर के घुटने के पास गोली लगी है। नीतीश कुमार के हाथ में गोली लगी है, जिससे लगता है कि एक ही गोली दोनों को लगी हो, पुलिस को आशंका है कि कहीं हर्ष फायरिंग के दौरान तो गोली नहीं लगी। हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि दो युवक को गोली लगी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।