Drishyamindia

बरौनी, तेघड़ा और दिनकर क्रिकेट क्लब की टीम विजयी:सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, 3 मैदानों पर मुकाबला

Advertisement

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में आज का मैच तीन मैदान पर खेला गया। गांधी स्टेडियम में बरौनी और श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बरौनी की टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 286 रन बनाए। बरौनी की ओर से सर्वाधिक सुमन ने 87 रन और श्रवण ने 73 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी करते हुए श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु ने 2 विकेट और अविनाश ने 2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम 6 विकेट खोकर 211 रन ही बना पाई। बरौनी टीम के सुमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से सागर ने 71 रन और मनीष पांडेय ने 35 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी करते हुए बरौनी की ओर से मुजम्मिल ने 3 विकेट प्राप्त किया। इसके बाद बरौनी ने श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब को 75 रनों से पराजित किया। बरौनी टीम के सुमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रदान किया। तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर तेघड़ा ने छौड़ाही के बीच मैच तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर आयोजित मैच में तेघड़ा ने छौड़ाही को 24 रनों से पराजित किया। तेघड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 231 रन बनाए। जिसमें तेघड़ा की ओर से हैप्पी ने 105 रन और सुमन ने 43 रन बनाए। छौड़ाही की ओर से गेंदबाजी करते हुए इफ्तिखार ने 2 विकेट, शुभम ने 3 विकेट और जीतू ने 2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छौड़ाही की टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें छौड़ाही की ओर से जीतू ने 71 रन, शुभम और गौरव ने 24 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी करते हुए तेघड़ा की तरफ से रजनीश ने 3 विकेट और प्रिंस ने 2 विकेट प्राप्त किए। तेघड़ा टीम के हैप्पी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। आरकेसी मैदान पर दिनकर क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच मैच आरकेसी मैदान पर दिनकर क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। दिनकर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 255 रन बनाए। दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर से पुष्पम ने शानदार 118 रनों की पारी खेली, गजेंद्र ने 40 रन बनाए। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजकुमार ने 3 विकेट और किशन ने 2 विकेट प्राप्त किया। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 32 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से किशन ने 64 रन और शिवम ने 37 रन बनाए। दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर गेंदबाजी करते हुए राम विनीत शरण ने 5 विकेट और रामकुमार ने 4 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिनकर क्रिकेट क्लब के पुष्पम को प्रदान किया गया। शनिवार को चार मैदान पर मैच खेले जाएंगे। गांधी स्टेडियम में मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब और बलिया क्रिकेट क्लब तथा तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर बछवाड़ा क्रिकेट क्लब और तेघड़ा क्रिकेट क्लब के बीच मैच होगा। ग्रीन पार्क उलाव में बेगूसराय क्रिकेट क्लब, डंडारी क्रिकेट क्लब, आरकेसी मैदान पर बरौनी क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब के बीच मैच होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े