बक्सर पहुंचे बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपने आप को दलितों के हमदर्द कहने वाले नीतीश कुमार को हम बसपा की तरफ से सलाह देना चाहते है। आप अमित साह के साथ खड़े है और कैसा दलित प्रेम की बात करते है। दलितों के मसीहा ,महिलाओं के भगवान हम बहुजन समाज के भगवान पर कोई टीका टिप्पणी करें और नीतीश कुमार आप सोते हुए उनके साथ अपनी सरकार चला रहे है। बसपा नेता अनिल चौधरी ने कहा कि चिराग पासवान और मांझी आगे सरकार में रहकर दलित भाइयों की लड़ाई नहीं लड़ सकते, तो इस्तीफा दीजिए। पार्टी में रहकर अमित साह के खिलाफ नहीं बोल सकते, बाहर आइए और बोलिए कि हमारे भगवान के खिलाफ टीका टिप्पणी किए। इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं। लेकिन ये ताकत नहीं है। कुर्सी के लिए हम बहुजन समाज का कब तक अपमान कराते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह साफ है कि बाबा साहब का अपमान करने वाले के साथ आप खड़े है तो आप आरएसएस के एजेंडे में आप सभी शामिल है। कांग्रेस और बीजेपी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे अनिल चौधरी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे है। बाबा साहब के प्रति झूठी आत्मीयता दिखाते है। कहते है कि भारत रत्न दिलवा दिया जाए। कहा कि भारत रत्न से बाबा साहब को नहीं नापा जा सकता है। ये लोग बहुजनों का हक, जो बाबा साहब देना चाहते थे, उसको हमेशा मारने का काम किया है।