Drishyamindia

बस मालिक ने टोल कर्मियों के साथ की मारपीट:टोल टैक्स को बम से उड़ा देने की धमकी, CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात

कोडरमा में बस चालक से टोल टैक्स मांगने पर मारपीट की घटना हो गई। टैक्स मांगने पर विवाद इतना बढ़ा कि बस मालिक ने टोल कर्मियों की पिटाई कर दी। टोल मैनेजर ने आरोप लगाया है कि बस मालिक ने धमकी दी है कि अगर हमसे टैक्स मांगा तो टोल को बम से उड़ा देंगे। वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। मैनेजर के आवेदन पर बस मालिक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। घटना चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-20 पर स्थित मदनगुंडी टोल प्लाजा की है। 50 हजार रुपए नगद लेकर चले गए टोल मैनेजर रंजन यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह झुमरीतिलैया से रांची की ओर जा रही एक बस (कृष्णा कावेरी) टोल पर पहुंची। जहां टोल कर्मियों ने उसे टैक्स देने को कहा। इस पर बस चालक ने टोल देने से इनकार करते हुए बस मालिक को कॉल कर दिया। रंजन यादव के अनुसार, इसके कुछ समय बाद झुमरीतिलैया निवासी सुधीर यादव कुछ अन्य लड़कों के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से टोल प्लाजा पहुंचे और टोल का बूम तोड़ दिया। इसके बाद टोल के केबिन में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां रखे आरएफआईडी हैंडल, कुछ जरूरी कागजात और 50 हजार रुपए भी चोरी कर लिया और टोल ब्वॉय के साथ मारपीट की। पहले से ही स्थानीय वाहनों को दे रखी है छूट: टोल मैनेजर
इधर, टोल मैनेजर ने बताया कि टोल शुरू होने से पूर्व ही एनएचएआई द्वारा स्थानीय वाहनों को छूट देने का फैसला किया जा चुका है। इसके बाद कुछ लोग कमर्शियल वाहनों को भी छूट की श्रेणी में रखना चाहते हैं। हमने कमर्शियल वाहनों के लिए भी थोड़ी छूट दे रखी है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें पूरी तरह से टोल टैक्स फ्री कर देना होगा। उन्होंने बताया कि वे इसकी सूचना कोडरमा एसपी को भी दे चुके हैं। 50 हजार रुपए महीना देना होगा आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया गया कि सुधीर यादव कृष्णा कावेरी बस के मालिक हैं, जो प्रतिदिन टोल पर बस पार करवाने को लेकर बहस करते हैं। सुधीर यादव द्वारा टोल टैक्स लिए जाने का विरोध करते हुए कहा जाता है कि अगर हमारी गाड़ी से टैक्स लिया तो टोल को बम से उड़ा देंगे। वहीं, आवेदक ने कहा कि सुधीर यादव ने धमकी दी है कि अगर टोल प्लाजा चलाना है तो 50 हजार रुपए महीने की रंगदारी देनी होगी। घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। बस को भी जब्त कर लिया गया है और उसके मालिक की तलाश की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। -अरविंद कुमार, थाना प्रभारी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े