Drishyamindia

बहादुरगंज को अनुमंडल नहीं बनाने पर भड़के कांग्रेस नेता:पूर्व विधायक तौसीफ आलम बोले- मुस्लिम बहुल क्षेत्र से सौतेला व्यवहार कर रहे नीतीश

Advertisement

किशनगंज के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चार बार के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री मुस्लिम बहुल क्षेत्र बहादुरगंज के साथ भेदभाव कर रहे हैं। तौसीफ आलम ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से बहादुरगंज को अनुमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है। बहादुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ और कोचाधामन प्रखंडों को मिलाकर एक अनुमंडल बनाया जा सकता है। वर्तमान में इन क्षेत्रों के लोगों को जिला मुख्यालय किशनगंज पहुंचने के लिए लगभग 80 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। पूर्व विधायक ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ठाकुरगंज को अनुमंडल का दर्जा दे दिया गया, जबकि दोनों क्षेत्रों से यह मांग एक साथ की गई थी। उनका आरोप है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण बहादुरगंज की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर बहादुरगंज को अनुमंडल का दर्जा मिल जाए तो स्थानीय लोगों को महज 10-15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे उनकी परेशानियां काफी कम हो जाएंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े