किशनगंज के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चार बार के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री मुस्लिम बहुल क्षेत्र बहादुरगंज के साथ भेदभाव कर रहे हैं। तौसीफ आलम ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से बहादुरगंज को अनुमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है। बहादुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ और कोचाधामन प्रखंडों को मिलाकर एक अनुमंडल बनाया जा सकता है। वर्तमान में इन क्षेत्रों के लोगों को जिला मुख्यालय किशनगंज पहुंचने के लिए लगभग 80 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। पूर्व विधायक ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ठाकुरगंज को अनुमंडल का दर्जा दे दिया गया, जबकि दोनों क्षेत्रों से यह मांग एक साथ की गई थी। उनका आरोप है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण बहादुरगंज की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर बहादुरगंज को अनुमंडल का दर्जा मिल जाए तो स्थानीय लोगों को महज 10-15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे उनकी परेशानियां काफी कम हो जाएंगी।