बांका के धोरैया और धनकुंड सीमा थाना क्षेत्र के जोठा बहियार में वर्चस्व की लड़ाई की सूचना पर पहुंची धनकुंड पुलिस के साथ मारपीट हुई है। हाथ में हथियार लिए 12 बदमाशों ने पुलिस को जबरन बैठा लिया और उनसे पूछने लगे कि आप लोग किस थाने से हैं और कौन है। जिस पर छोटू कुमार ने कहा कि मैं धनकुंड थानाध्यक्ष हूं। पुलिस के कब्जे से लोगों ने गिरफ्तार दो बदमाशों को छुड़ा लिया। काफी संख्या में पुलिस बल को आता देखकर सभी बदमाश मौके पर हथियार फेंक कर फरार हो गए। मौके से दो देसी मस्केट, एक एयर गन, पांच जिंदा कारतूस, चार खोखा और एक बाइक बरामद किया है। घटनास्थल पर बाराहाट, नवादा, पंजवारा, धोरैया,धनकुंड थाना की पुलिस पहुंची। थाना अध्यक्ष छोटू कुमार ने सात नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। अपराध की साजिश रच रहे थे बदमाश घटना मंगलवार की शाम सामने आई है। थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने कहा है कि धोरैया व धनकुंड सीमा क्षेत्र के बनियाचक जोठा बहियार में कुछ बदमाश अवैध रूप से हथियार लेकर अपराध करने की योजना बना रहे थे। सूचना मिलते ही धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने वरीय पदाधिकारी को सूचना दी। कुछ बदमाश जमावड़ा बनाकर बैठे हुए थे। जिसे संदेह के आधार पर घेराबंदी करते हुए पकड़ने को लेकर पीछा किया, तो कुछ व्यक्ति के पास बड़ा हथियार देखा गया। पुलिस ने हथियार लेस व्यक्ति का पीछा किया। पीछा करते देख कुछ व्यक्ति हथियार लेकर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दो लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया। बदमाशों को पकड़ने के बाद 12 व्यक्ति ने गाली गलौज किया। पुलिस के साथ हाथापाई की। दो लोगों को छुड़ा लिया। साथ ही पुलिसकर्मियों को जबरन बिठाकर कहने लगा कि आप लोग किस थाने के पुलिस हैं और कौन है। जिस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि धनकुंड थाना का अध्यक्ष छोटू कुमार हूं। 6 नामजद के खिलाफ एफआईआर पुलिस बल को आता देखकर सभी मौके से हथियार फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने धोरैया थाना क्षेत्र के खरोंधा जोठा पंचायत के मुखिया के बेटे जितेंद्र भारती उर्फ जीतू, डबलू चौधरी, प्रशांत सिंह बबलू सिंह, सिट्टू चौधरी, राहुल कुमार व सोनू चौधरी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज किया है। साथ में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी के दौरान मौके पर बौसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, नवादा थाना अध्यक्ष पंकज किशोर,बाराहाट थाना अध्यक्ष दीपक पासवान, पंजवारा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार,धोरैया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार आदि शामिल थे। धोरैया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि धनकुंड थाना अध्यक्ष छोटू कुमार के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है।