बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रीय भारतीय समाज द्वारा पटना में मौन मार्च निकाला गया। यह मार्च शहीद स्मारक से राजभवन तक पहुंचा, जहां राज्यपाल को मांग पत्र सौंपी गई। शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यहां बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदू सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार, वहां महिलाओं के साथ जबरदस्ती पर तुरंत लगाम लगाने की मांग की गई। मौन मार्च राजभवन तक पहुंचा, जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को मांग पत्र सौंपा गया। विश्वस्तर पर इसका समाधान निकालना चाहिए : पूर्व विधायक मार्च में शामिल काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राय ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं, जैन सहित सभी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है। बाप के सामने बेटी से, बेटे के सामने मां और उसके बहन के साथ बलात्कार किया जा रहा है। आए दिन हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। वहां हिंदुओं का जीना मुश्किल हो गया है। आज विश्व मानवाधिकार कहां है ? आज इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को बंधक बनाया गया है। उन्हें तुरंत रिहा किया जाए और वहां की स्थिति सामान्य की जाए। भारत सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए और विश्व स्तर पर इसका समाधान निकालना चाहिए।