Drishyamindia

बांग्लादेश में हिन्दू पर हमले की निंदा:अश्विनी चौबे बोले- सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ की समस्या गंभीर

Advertisement

सुपौल के वीरपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पाग और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने बांग्लादेश में सनातन धर्मावलंबियों पर हो रहे हमले की कड़ी निंदा की और इस्कॉन पर हमलों को कट्टरवाद की पराकाष्ठा बताया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को ऐसी गतिविधियां रोकनी चाहिए, ऐसा नहीं करने पर उसका अस्तित्व संकट में पड़ सकता है। अश्विनी चौबे ने सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ की समस्या को गंभीर बताते हुए केंद्र और राज्य सरकारों की कार्रवाई की प्रशंसा की। कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे चौबे ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आत्मसात करने और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के निर्माण में योगदान देने की अपील की। वन नेशन-वन इलेक्शन जनता के लिए जरूरी वन नेशन-वन इलेक्शन पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि यह जनता के लिए बेहद जरूरी है और इससे खर्च में कमी आएगी। विपक्ष को इसे लेकर सार्थक भूमिका निभानी चाहिए। चौबे ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी भी दी और उनके मिथिला क्षेत्र के विकास में योगदान को याद किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े