Drishyamindia

बांस बल्ले के सहारे हो रही बिजली की सप्लाई:जमुई में उपभोक्ता बोले-5 साल से झेल रहे समस्या, SDO ने कहा-​​​​​​​आवेदन मिलने पर लगाए जाएंगे पोल

Advertisement

जमुई के झाझा प्रखंड अंतर्गत गादी टेलवा दास टोल में रहने वाले 300 लोग बांस बल्ले के सहारे बिजली का उपयोग करने को मजबूर है। कई बार बांस बल्ले के सहारे ले जाए गए जर्जर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से कई लोग घायल हो चुके हैं। जबकि कई मवेशियों की भी मौत हो चुकी है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने तीन बार विद्युत विभाग के एसडीओ व कार्यपालक को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी गई। लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक उक्त इलाके में बांस बल्ले के जरिए ले गए जर्जर तार को नहीं बदला गया जिससे वहां के लोग भयभीत है। विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश बड़ी बात है कि जब इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ से बात की तो उन्होंने कहा उन्हें जानकारी नहीं है। जिले के सभी इलाके में जर्जर तारों को बदला गया है। सभी जगहों पर तार लगाए गए हैं। यदि उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन मिलता है तो जर्जर तार व पोल लगाया जाएगा। बड़ी बात यह है कि बीते 5 सालों से उस गांव के 25 से अधिक उपभोक्ता है जो विद्युत विभाग का कंजूमर भी है। इसको लेकर पुराने मीटर बदलकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्मार्ट मीटर भी लगाया गया है। उसके बावजूद बांस बल्ले के जरिए जर्जर तार को नहीं बदला गया। जिससे स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। 5 साल से झेल रहे समस्या स्थानीय चुटो दास ,विनोद दास, किशुन दास, कारू दास ,गोपाल दास आदि ने बताया कि यह समस्या बीते 5 सालों से है। 5 साल पहले यहां विद्युत आपूर्ति नहीं थी कुछ बिजली कर्मियों को 15 हजार रुपए दिए गए तो बांस बल्ला लगाए गए। जबकि बांस बल्ले के जरिए बाजार से मिलने वाले जेनरल तार के जरिए विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई। जिसे लेकर प्रत्येक महीने वहां रहने वाले लोग भुगतान भी करते हैं। कई बार आवेदन दिए जाने के बावजूद उक्त इसके में जर्जर तार व बांस बल्ले को बदला नहीं गया। जिससे हर वक्त उन लोगों को किसी बड़ी घटना होने का भय सता रहा हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने मांग की जल्द जर्जर तार और बांस बल्ले को हटाकर वहां बिजली पोल लगाया जाए। ताकि वहां रहने वाले लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। आवेदन मिलने पर लगाए जाएंगे पोल एसडीओ विनोद नागर ने बताया की हर जगह बिजली पोल और तार लगाया गया है। यदि कहीं छूट गया है तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। ग्रामीणों से कहिए वह आवेदन देंगे आवेदन मिलने पर वहां जल्द बिजली पोल और तार लगा दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े