Drishyamindia

बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत:सुपौल में मिट्टी के बर्तन बनाकर परिवार चलाते थे मृतक, परिवार में मचा कोहराम

Advertisement

सुपौल जिले के किशनपुर प्रखंड के अंदोली पंचायत वार्ड नंबर 8 में एक दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय मांगेन पंडित की जान चली गई। बुधवार को अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। इलाज के दौरान मौत स्थानीय लोगों की मदद से घायल मांगेन पंडित को किशनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। परिवार पर संकट मांगेन पंडित मिट्टी के बर्तन बनाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में वे अकेले कमाने वाले थे, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति और खराब होने की आशंका है। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिवार बेहद चिंतित है। पुलिस की कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही किशनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। किशनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है। स्थानीय प्रतिक्रिया इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। यह घटना क्षेत्र में यातायात नियमों की अनदेखी और लापरवाह ड्राइविंग की गंभीर समस्या को उजागर करती है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही दोषी को पकड़कर सख्त कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े