Drishyamindia

बाइक की टक्कर से गई महिला की जान:सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा; भाई ने कहा- गंभीर चोटें आईं थीं, मायागंज अस्पताल में तोड़ा दम

Advertisement

सड़क हादसे में घायल एक महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मायागंज अस्पताल में मौत हो गई। मरने वाली महिला घोंघा थाना क्षेत्र के मुराकपुर के रहनी वाली है। मृतक की पहचान जोगनी देवी (50) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर से बाहर मुख्य सड़क पर जैसे ही महिला निकली, एक बाइक सवार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से महिला बुरी तरह घायल हो गई। उधर, महिला को टक्कर मारने वाला शख्स बाइक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल महिला को सबौर प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एडमिट कराया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया। यहां इलाज के दौरान बुधवार को महिला की मौत हो गई। मामले को लेकर मृत महिला के भाई कपिल कुमार शर्मा ने बताया कि मेरी बहन जोगनी देवी घर किसी काम से घर से बाहर निकली थी। जैसे ही सड़क पार कर रही थी, अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। महिला को आई थीं गभीर चोट उन्होंने बताया कि बाइक से टक्कर के बाद मेरी बहन के शरीर में अंदरुनी चोटें आईं और वो बुरी तरह घायल हो गई। परिजन ने उन्हें प्राइमरी हेल्थ सेंटर में एडमिट कराया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान मेरी बहन की मौत हो गई। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। उधर, पुलिस ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी बाइक सवार को पकड़ लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े