Drishyamindia

बाइक ने राहगीर को मारी ठोकर, मौत:किशनगंज के NH-327E पर सड़क हादसा, चालक जख्मी

Advertisement

किशनगंज में तेज रफ्तार बाइक ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है। घटना रविवार शाम करीब 5:30 बजे की है। पौआखाली थाना क्षेत्र के NH-327E पर पेटभरी के पास तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे एक राहगीर को रौंद दिया है। हादसे में राहगीर की मौत हो गई है। साथ ही बाइक चालक को आंशिक चोट आई है। घटना के बाद घायल राहगीर को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, मगर स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। हायर सेंटर ले जाने के क्रम में ही घायल राहगीर ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बासबाड़ी के रहने वाले मो. तस्लीम के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पौआखाली थाना के थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने घटना ग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मृतक के शव की पोस्टमार्टम करवाने का प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और परिजनों से बातचीत की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े