Drishyamindia

बागमती नदी में जलबोझी के दौरान हादसा:शिवहर में 2 युवकों की डूबने से मौत, NDRF की टीम को बुलाने की मांग

शिवहर के पूरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां पंचायत में बागमती नदी में जलबोझी के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिसाही वार्ड नंबर 6 निवासी भाग्य नारायण साह के 19 साल के बेटे विपुल कुमार और अवध साह के 25 साल के बेटे चुन चुन कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक लखराऊं के लिए नदी में जलबोझी करने गए थे। गहरे पानी में जाने के कारण वे डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पूरनहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोर लगातार उनको खोजते रहे। हालांकि देर शाम तक दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने इसके बाद SDRF की टीम को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने NDRF की टीम को भी बुलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े