शिवहर के पूरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां पंचायत में बागमती नदी में जलबोझी के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिसाही वार्ड नंबर 6 निवासी भाग्य नारायण साह के 19 साल के बेटे विपुल कुमार और अवध साह के 25 साल के बेटे चुन चुन कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक लखराऊं के लिए नदी में जलबोझी करने गए थे। गहरे पानी में जाने के कारण वे डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पूरनहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोर लगातार उनको खोजते रहे। हालांकि देर शाम तक दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने इसके बाद SDRF की टीम को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने NDRF की टीम को भी बुलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Post Views: 3