BPSC की परीक्षा केंद्र बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में PT के दिन हुए हंगामा के बाद वहां प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी ने अगमकुआं थाने में 50 से 60 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है। अगमकुआं थाने में दिए गए लिखित आवेदन में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी (ब्लॉक कोऑपरेटिव आफिसर) आलोक कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को 70 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा बापू परीक्षा परिसर कुम्हरार में चल रही थी। परीक्षा शुरू होने के बाद लगभग 1:30 बजे 50 से 60 की संख्या में अज्ञात लोग बापू परीक्षा परिसर के मुख्य द्वार के बाहर मुख्य सड़क पर हंगामा करने लगे। इससे यातायात बाधित हो गई, एंबुलेंस के साथ-साथ स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हाेने लगी। लोग सड़क जाम में फंस गए। परीक्षा में भी परेशानी होने लगी। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं दंडाधिकारी आलोक कुमार सिन्हा द्वारा अगम कुआं थाने में लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर अगमकुआं थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने सहित परीक्षा केंद्र पर व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ अगमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज और वीडियोग्राफी के माध्यम से उन लोगों की पहचान की जा रही है। फिलहाल अभी तक किसी को गिरफ्तार या फिर हिरासत में नहीं लिया गया है।