Drishyamindia

बाबा साहब के अपमान पर आंदोलन की घोषणा:सदर विधायक ने गृहमंत्री पर साधा निशाना, बोले- उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता

Advertisement

बक्सर के नई बाजार अकरौड़ा में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी (मुन्ना तिवारी) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई घिनौनी टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आंदोलन करेगी। विधायक ने कहा, “गृहमंत्री ने राज्यसभा में बाबा साहब के खिलाफ ‘भगवान का नाम लेने से तर जाएंगे’ जैसी अपमानजनक टिप्पणी की। यह बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।” उन्होंने आगे कहा कि, “हमारे लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भगवान हैं, क्योंकि वे संविधान के रचयिता हैं और लोकतंत्र के पवित्र मंदिर के निर्माणकर्ता भी, यदि बाबा साहब भगवान नहीं हैं, तो फिर लोकतंत्र का पवित्र मंदिर कैसे हो सकता है?” कांग्रेस पार्टी की मांग विधायक संजय तिवारी ने गृह मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता इसके लिए एकजुट हैं। “हमारे नेता ने गृह मंत्री से इस्तीफा मांगा है। हम सभी कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और हम यह चाहते हैं कि वे संविधानिक पद से इस्तीफा दें।” बाबा साहब की महत्ता विधायक ने बाबा साहब की महत्ता को उजागर करते हुए कहा, “बाबा साहब भारत के तन, मन, और प्राण हैं। वे करोड़ों दिलों के अरमान हैं और वंचितों, शोषितों, और किसानों के लिए लड़ाई लड़ने वाले आन-बान और शान हैं। यदि संसद मंदिर है तो बाबा साहब उसके भगवान हैं।” गुजरात के नेताओं पर आरोप उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा, “गुजरात के ये दोनों नेता देश को गुमराह करके भड़काने का काम कर रहे हैं, जैसे अंग्रेजों ने फूट डालो और शासन करो की नीति अपनाई थी।” सरकार की नाकामियां विधायक ने सरकार की नाकामियों पर भी सवाल उठाए और कहा, “ये लोग बेरोजगारी, किसानों को सही एमएसपी और देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के मुद्दों पर काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने 2014 में वादा किया था कि प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देंगे, लेकिन अब ये केवल जुमलेबाज बनकर रह गए हैं। ऐसे लोगों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।” इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब के अपमान के खिलाफ आगामी दिनों में आंदोलन की योजना बनाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े