Drishyamindia

बारात गए युवक की हत्या कर नाला में छुपाया शव:भोजपुर में डांस के दौरान एक युवक ने निकाला हथियार, विरोध करने पर मारपीट

Advertisement

भोजपुर के कुल्हड़िया गांव आए बाराती और लड़की पक्ष के लोगों में डांस के दौरान मारपीट हो गई। इस दौरान बारात में आए एक युवक की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मौत के बाद लोगों ने युवक के शव को नाले में डालकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोईवलर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मामले की छानबीन के दौरान युवक खून से लथपथ हालत में नाला में गिरा हुआ मिला । पुलिस ने तुंरत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक का दोस्त विनय कुमार ने बताया कि कुल्हड़िया गांव में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव से बारात आई थी। जयमाला के समय बाराती लड़की के दरवाजे पर डांस कर रहे रहे थे। इसी बीच लड़की पक्ष के तरफ से एक लड़का आया और हथियार निकालकर लहराने लगा। जिसको लेकर दूल्हे के चचेरे भाई ने लड़के को हथियार निकालने से मना किया। मना करने पर लड़के को इस बात का बुरा लगा और कहने लगा कि हम निकालेंगे लेकिन लोगों ने समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया। जब लोग पंडाल में खाना खा रहे थे। उसी बीच गांव के कुछ युवकों ने बारातियों के साथ मारपीट करने लगा। सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। तभी संतोष पीछे रह गया और हमलोग वहां से भाग गए निकले। इसी दौरान संतोष पर लोगों ने हमला कर दिया। दोस्त ने बताया कि घटना के दौरान हमलोग संतोष को फोन किए लेकिन उसका मोबाइल बंद बता रहा था। कुछ देर के बाद मोबाइल ऑन हुआ और रिंग भी हो रहा था। लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके बाद हमलोग सोचे कि वो भी गांव वापस हो गया होगा। जिसके बाद हमलोग भी अपने गांव चले आए। बीपीएससी का तैयारी कर रहा था युवक मृतक छोटकी सनदिया गांव निवासी विजय कुमार राय के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार है। जो बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद BPSC की तैयारी कर रहा था। मृतक के दोस्त मंटू कुमार ने बताया कि हमलोग गांव के ही आशीष यादव के बेटे विक्की की शादी में बारात गए हुए थे। इसी दौरान यह घटना घटी। बारात अच्छे से गई थी लेकिन जयमाला के दौरान मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजन की तरफ से दिए गए आवेदन के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े