बालू माफियाओं ने सुन्दर पहाड़ी अंचलाधिकारी प्रकाश बेसरा घंटों बंधक बनाए रखा। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें मुक्त कराया जा सका। मामला गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी नदी का है। यहां सुंदर पहाड़ी अंचल के अंचलाधिकारी प्रकाश बेसरा धमनी नदी पर बालू के अवैध परिचालन को बंद करने के लिए के लिए पहुंचे थे। यहां मौके पर बालू लोडेड 4 ट्रैक्टर को पकड़ गया। इसके बाद माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर को छुड़ा लिया गया और अंचलाधिकारी को ही बंधक बना लिया गया। इसके करीब एक घंटे बाद पुलिस ने अंचलाधिकारी को मुक्त कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस बल के साथ हाथा पाई भी की। इधर, अंचलाधिकारी प्रकाश बेसरा ने कहा कि भागीरथ पंडित की हुई गिरफ्तारी की गई है। सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट, सरकारी वाहन पर पथराव कर क्षति पहुंचाने के मामले में 4 नामजद और 30-40 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।