Drishyamindia

बाल श्रम व विवाह, यौन शोषण व मानव तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का लिया संकल्प

Advertisement

भास्कर न्यूज| सीतामढ़ी डुमरा प्रखंड के बरहरवा गांव में शुक्रवार को महिला थाना के अपर थानाध्यक्ष सह बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय जीविका दीदियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर वरीय पुलिस उपाधीक्षक मो. नजीब अनवर ने कहा कि विशेष किशोर पुलिस इकाई सीतामढ़ी एवं बचपन बचाओ आंदोलन के बीच सहयोगात्मक प्रयास बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। जन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चो को बाल शोषण से बचाने की तत्काल आवश्यकता है। कहा कि इसके लिए हमें समुदाय के सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा करना है। वहीं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी ने बाल श्रम, बाल विवाह, बाल यौन शोषण व बाल दुर्व्यापार के विभिन्न रूपों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस सामाजिक खतरे की गंभीरता पर प्रकाश डाला। साथ ही समाज से इस गंभीर मुद्दों को मिटाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि बाल श्रम, बाल विवाह, बाल यौन शोषण व बाल दुर्व्यापार से निपटने के लिए हमें एकजुटता के साथ कार्य करने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बाल शोषण खत्म करने को लेकर संकल्प लिया। कहा कि इस संदेश घर घर पहुंचाया जाएगा। इस दौरान बाल शोषण के खिलाफ मोर्चा संभालने का संकल्प लेते हुए बाल विवाह बंद करो , बाल मजदूरी बंद करो जैसे शक्तिशाली नारे लगाए गए। बचपन बचाओं के मुकुंद चौधरी ने कहा कि बाल श्रम, बाल विवाह, बाल यौन शोषण व बाल दुर्व्यापार के गंभीर मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े