बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के नासरीगंज के बरडीहा गांव निवासी बजरंगी साह 60 साल की हत्या के मामला का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया है। इस संबंध में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि बाल सुधार गृह से लौटे किशोर द्वारा ही वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी दो साल पहले भी गांव के एक बच्चे की हत्या के मामले में बाल सुधार गृह भेजा गया था, जहां से वो कुछ समय पहले ही लौटा है। बताया कि बजरंगी शाह की ईंट पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर पुलिस ने आरोपी को विधि विरुद्ध निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। वृद्ध के हत्या होने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को आस-पास के लोगो ने बताया था की बजरंगी साह चाय पीने के लिए निकले थे की रास्ते मे अज्ञात लोगों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी। इस संबध मे मृतक के पुत्र संतोष कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर नासरीगंज थाना थाना मे कांड संख्या 390/24 धारा 103 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था। प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत घटनाकारित करने वाले विधि विरुद्ध बालक को उसके बहन के घर अकोढ़ी गोला के खपड़ा गांव से निरुद्ध कर इस कांड का सफल उदभेदन किया गया। l पुलिस को जांच के दौरान यह बात सामने आया है की इस विधि विरुद्ध बालक द्वारा वर्ष 2022 मे भी बरडीहा गांव के एक 13 वर्षीय बच्चा पंकज कुमार की हत्या कर बोरा मे लाश को रख कर सड़क चाट मे पानी लगे गढ़े मे फेंक दिया गया था। जिसे युक्त विधि विरुद्ध बालक द्वारा अपने ब्यान मे बताया गया था जहां से पंकज कुमार के शव को बरामद किया गया था। इस संबध मे भी नासरीगंज थाना कांड संख्या 105/22 दर्ज किया गया था युक्त कांड मे इस विधि बालक को बाल सुधार गृह सासाराम भेजा गया था। l