पटना के बिक्रम थाना इलाके में मझौली गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने विक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान बिक्रम थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी पप्पू पासवान के पुत्र राजू पासवान के रूप में हुई है। अस्पताल पहुंचे परिजन घायल के परिजन अंजना देवी ने बताया कि घर से ड्यूटी के लिए बाइक से निकला था। मझौली गांव के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना मिलने के बाद सभी लोग अस्पताल पहुंचे। लेकिन, डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। वाहन की तलाश कर रही पुलिस इस मामले को लेकर बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मंझौली गांव के पास एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। युवक को घायल अवस्था में पहले विक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है, पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।