Drishyamindia

बिजली चोरी करने का वीडियो वायरल, CM से भी शिकायत:मोतिहारी में समाजसेवी ने विभाग के बड़े अधिकारियों से शिकायत, कई सवाल उठाए

Advertisement

बिजली चोरी पर शिकंजा कसने वाले मोतिहारी बिजली विभाग का चेहरा इन दिनों खुद विवादों के घेरे में है। विभाग के परिसर में बिजली चोरी का एक वीडियो वायरल होने के बाद से अधिकारी और कर्मचारी कटघरे में हैं। अरेराज बिजली कार्यालय से भी इसी तरह का वीडियो सामने आया है, जहां विभागीय कर्मचारी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के लिए टोका का सहारा लेते दिख रहे हैं। भाग्य नारायण चौधरी की शिकायत इस मामले को लेकर समाजसेवी भाग्य नारायण चौधरी ने मुख्यमंत्री और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने सवाल उठाया, “जब आम जनता पर चोरी का आरोप लगाकर जुर्माना और केस किया जाता है, तो क्या विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों को चोरी की छूट दी गई है? बिजली विभाग के परिसर में चोरी का खेल पहला वीडियो मोतिहारी बिजली कार्यालय से सामने आया, जिसमें विभागीय परिसर में एक इलेक्ट्रिक कार को टोका लगाकर चार्ज किया जा रहा है। इसके बाद अरेराज बिजली कार्यालय का वीडियो वायरल हुआ, जहां कार्यालय के पीछे इलेक्ट्रिक बाइक को टोका के सहारे चार्ज किया जा रहा है। समाजसेवी चौधरी ने दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों की प्रतिक्रिया: फालतू की बात जब इस मामले पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता फोन पर बात हुई कि आपके कार्यालय कैंपस में बिजली कि चोरी करने का वीडियो वायरल हों रहा है तो उन्होंने इसे फालतू की बात कहकर फोन काट दिया। उनका यह रवैया न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि विभाग की साख पर भी सवाल खड़े करता है। क्या कार्रवाई होगी? अब सवाल उठता है कि बिजली विभाग, जो आम जनता पर चोरी का केस दर्ज करने में देरी नहीं करता, खुद के परिसर में हुई चोरी के मामले में क्या कदम उठाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े