जिले के 6 लाख 77 हजार 271 उपभोक्ताओं के नाम नए साल से राशन कार्ड से हटाए जा सकते हैं। दरअसल, बात यह है कि जिले में इतनी बड़ी संख्या में लाभुक अब तक आधार शिडिंग से ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं। जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकारी राशन का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी जरूरी है। बचे लाभार्थी 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उन्हें राशन कार्ड की सुविधा से वंचित किया जाएगा। विभाग ने चेताया है कि ऐसे लाभुकों के लए यह अंतिम मौका है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अररिया जिले के आपूर्ति कार्यालय की ओर से नगर सहित प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली केंद्र के विक्रेताओं को राशन कार्ड में नामित धारकों का पॉश मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी कराने का निर्देश जारी किया गया था। बीते 14 दिसंबर तक जिले के 75 फीसदी लाभुक ही ई-केवाईसी करा पाए हैं। शेष बचे 25 फीसदी लाभुकों के लिए 31 दिसंबर तक तिथि तय की गई है। साथ ही परदेश रहने वाले राशन कार्ड धारियों को भी हिदायत दी गई है कि अपना ई केवाईसी करा लंे। ऐसा नहीं करने पर उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। अररिया- 1 लाख 28 हजार 813 फारबिसगंज-1 लाख 29 हजार 890 भरगामा-55 हजार 206 रानीगंज-96 हजार 57 कुर्साकांटा- 45 हजार 666 सिकटी-42 हजार 930 पलासी-78 हजार 453 जोकीहाट -91 हजार 754 नरपतगंज -85 हजार 202