Drishyamindia

बिहटा में बालू लदे ट्रकों से महाजाम:स्थानीय लोगों से लेकर दुकानदार तक परेशान, स्कूल बस और एंबुलेंस भी फंसे

Advertisement

पटना के बिहटा में सड़क जाम से लोग परेशान हैं। यहां रविवार की रात से ही बालू लदे ट्रकों के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। बिहटा शहर में जाम के कारण स्कूल से लेकर इमरजेंसी वाहन भी जाम में फंसे हुए हैं। जाम से लोगों को हुई परेशानी इधर, स्थानीय प्रशासन जाम को छुड़ाने में लगी हुई है। लेकिन, जाम हट नहीं पा रहा है। बिहटा-औरंगाबाद एसएच मार्ग हो या बिहटा पटना आरा मार्ग हो, चारों ओर जाम से लोग परेशान हैं। बिहटा चौक से लेकर राघोपुर बाजार तक तो बालू लदे ट्रकों का लंबा जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।जाम को लेकर ट्रक ड्राइवर मो. अफरोज ने बताया कि रात को एक बजे से जाम में लगे हुए हैं। लेकिन, ट्रक आगे नहीं बढ़ा है। पालीगंज के मशौढा से बालू लोड कर हाजीपुर जाना है। लेकिन, अभी तक जाम में फंसे हुए हैं। बाजार पर पड़ रहा असर दूसरी ओर बिहटा बाजार के दुकानदार शशिकांत कुमार ने बताया कि बिहटा में जाम से पूरी तरह से बाजार तबाह है। सुबह से जाम लगा रहता है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। जाम के कारण लोग भी नहीं आ रहे है। पुलिस और प्रशासन सिर्फ देखते रहती है। पिछले कई दिनों से ऐसे ही जाम लग रहा है, सभी दुकानदार परेशान हैं, अगर ऐसा रहा तो हम लोगों की पूंजी पर असर पड़ेगा। बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि रात से जाम लगा लगा हुआ है। लेकिन, स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस जाम को हटाने में लगा हुआ है। आगे उन्होंने ने कहा कि बिहटा चौक के पास एक ट्रक खराब था। बिहटा-औरंगाबाद रोड में जाम लगा हुआ था। लेकिन, अब ट्रकों को बढ़ा कर जाम हटाया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े