Drishyamindia

बिहार अपडेट्स:दिल्ली में 4 करोड़ की लूट मामले में बांका से 2 लोग गिरफ्तार, कारोबारी की पत्नी की गर्दन पर चाकू रखकर की थी वारदात

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बांका ने 2 बदमाश को अरेस्ट किया है। दोनों पर नई दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र से 4 करोड़ की जेवरात और 4 लाख नगदी की लूट का आरोप है।गिरफ्तार दोनों बदमाश बांका के रहने वाले हैं। इनके पास से 3 लाख 49 हजार 661 रुपए नगद और करीब 4 करोड़ का जेवरात बरामद किए गए हैं। दरअसल, नई दिल्ली में एक कारोबारी की पत्नी को घर में अकेला पाकर रात में गर्दन पर चाकू रखकर इन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसडीपीओ राज किशोर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़िए बिहार की अन्य खबरें भी पढ़िए… अंबेडकर के मुद्दे पर आज कांग्रेस का संविधान मार्च बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सोमवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पूरे बिहार के सभी जिलों में संविधान मार्च निकालने की घोषणा की है। आज कांग्रेस संविधान मार्च निकालेगी। पूरी खबर पढ़िए BPSC अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे पप्पू यादव पटना के गर्दनीबाग में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं। 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 7 दिनों से धरना पर बैठे हैं। धरना स्थल पर पप्पू यादव देर रात करीब 12:00 बजे पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों से बात की। साथ ही छात्रों से क्वेश्चन पेपर पर भी चर्चा की। पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि ‘बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मेरी बात हुई है। उन्होंने कहा है कि हमारी तो पर्सनली सहमति है, लेकिन हम लोग गठबंधन में हैं। हमारा प्रयास होगा कि बच्चों की बात मानें। पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों से कहा कि अभी दिलीप जायसवाल बाहर हैं, आने के बाद आप लोग उनसे मिलिए।’ पूरी खबर पढ़िए नाबालिग बच्ची अपहरण मामले में होगा नार्को टेस्ट पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से 3 साल की नाबालिग का अपहरण किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 10 नवंबर को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब इन दोनों का नार्को टेस्ट पुलिस कराएगी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ की थी। लेकिन, दोनों को याद नहीं बच्ची कहां है, किसको बेचा या किसी को रखने के लिए दिया, कुछ याद नहीं। दोनों आरोपी स्मैक का सेवन करते है। पुलिस जानना चाहती है कि आरोपी सच बोल रहें है या झूठ। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े