Drishyamindia

बिहार अपडेट्स:पटना डीएम चंद्रशेखर के खिलाफ NHRC में शिकायत; तेजस्वी बोले- हमारी सरकार बनी तो अभ्यर्थियों के आने-जाने, ठहरने का इंतजाम करेंगे

Advertisement

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में पटना में कैंडिडेट्स ने पेपर लेट से मिलने को लेकर हंगामा किया। पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर हंगामे की जानकारी मिलते ही पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह एग्जाम सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया। अब इस मामले में मानवाधिकार आयोग में डीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहीं अगमकुआं थाने में ब्लॉक कोऑपरेटिव अफसर ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित सड़क जाम कर हंगामा करने को लेकर 60 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है। पढ़े बिहार की अन्य खबरें…. हमारी सरकार बनी तो अभ्यर्थियों के यात्रा-ठहरने का इंतजाम करेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और RJD नेता रोहिणी आचार्य ने बीपीएससी 70वीं पीटी में हुए हंगामे को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि आने वाले समय में यही बिहार के युवा सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे। तेजस्वी यादव ने अभी कहा कि बिहार में पेपर ही नहीं लीक हुआ है बल्कि सरकार ही लीक हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो राज्य सरकार या आयोग की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के आने-जाने, ठहरने का इंतजाम सरकार करेगी। पढ़े पूरी खबर। बक्सर में दो पक्ष भिड़े, 6 घायल बक्सर में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। इसमें दोनों तरफ से 6 लोग घायल हुए हैं। घटना सिमरी थाना इलाके के डुमरी गांव की है। इस मामले में पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पढ़े पूरी खबर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े