बिहार में अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। बीते 24 घंटे के दौरान जमुई और बांका में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। रविवार को जमुई में 4.3 डिग्री तो बांका में 4.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं रोहतास में 5 डिग्री तो औरंगाबाद में 6.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार हवाओं का रुख बदलने से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। पूरी खबर पढे़ं.. पढ़े बिहार की अन्य खबरें…. BPSC परीक्षा के दौरान हंगामे पर पटना DM ने रिपोर्ट सौंपी, आयोग ने बुलाई बैठक बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे की जांच रिपोर्ट पटना के डीएम ने आयोग को सौंप दी है। इस पर फैसला लेने के लिए BPSC ने बैठक बुलाई है। रिपोर्ट के आधार पर आयोग कल यानी सोमवार को आगे का फैसला लेगा। हंगामा प्रश्नपत्र देरी से मिलने और सील टूटी होने के आरोपों के कारण हुआ था। मणिपुर में मारे गए गोपालगंज के 2 युवकों के शव आज आएंगे मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार शाम उपद्रवियों ने बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतकों की पहचान गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के सोनालाल कुमार(18) और दशरथ सहनी(17 ) के रूप में हुई है। मृतक मजदूरों का पार्थिव शरीर आज आएगा। घटना को लेकर श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मणिपुर और दिल्ली के संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ली है। और मृतक मजदूरों के पार्थिव शरीर को सोमवार सुरक्षित वापस लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। SI अंकित दास की पत्नी बोली- पुलिस अधिकारी परेशान करते थे किशनगंज के ठाकुरगंज निवासी सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास की मौत बेतिया में होने के बाद उनकी पत्नी पूजा सक्सेना ने डीएसपी और मटियारिया थाना के एएसआई मनीष कुमार पर गंभीर आरोपी लगाए है। उन्होंने कहा कि उनके पति को छोटी जाति से आने के कारण परेशान किया जाता था। इसको लेकर हर रोज उनको टॉर्चर किया जाता था। इससे वे इतना परेशान हुए कि कि हार्ट की बीमारी हो गई। पूरी खबर पढ़िए