भागलपुर के जहांगीरपुर बैसी में भीषण कटाव शुरू हुआ है। कटावरोधी काम का हिस्सा धीरे-धीरे पानी मे समा रहा है। कई जगह जमीन धंसने लगी है। लोगों में डर का माहौल है। दरअसल, कोसी नदी की धारा अचानक तेज होने से असमय कटाव हो गया शुरू हुआ है। दो साल पहले 3 करोड़ रुपए खर्च कर कटावरोधी काम किया गया था। फिलहाल दर्जनों घर पर संकट मंडराने लगा है। बेतिया में महिला की गोली मारकर हत्या बेतिया के बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि घटना की सूचना पर SDPO और बलथर थाने की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मौके पर FSL की टीम को बुलाया गया है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Post Views: 7